हरियाणा में भ्रष्टाचार पर वार:नूंह समेत तीन जिलों में बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
हाइलाइट्स:
✅ ग्राम सचिव, पटवारी और एएसडीओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
✅ तीन जिलों – रोहतक, नूंह और पलवल में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
✅ स्टोन क्रशर की क्षमता बढ़ाने के नाम पर मांगी गई रिश्वत
✅ इंजीनियर के लिए दो लाख की रिश्वत कार से बरामद
गुरुग्राम: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की गुरुग्राम टीम ने 6 फरवरी 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव हसीन को ₹3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नूंह जिले के नगीना ब्लॉक में की गई, जहां आरोपी ने एक जांच को पक्ष में करवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
ग्राम सचिव ने मांगी ₹3 लाख की रिश्वत, पटवारी ₹2 लाख में हुआ गिरफ्तार
नूंह: जिले में एसीबी टीम ने ग्राम सचिव को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि ग्राम सचिव ने सरपंच के पक्ष में प्रमाण पत्र जांच करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। सरपंच ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह, पटवारी को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
कैसे हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा?
शिकायतकर्ता जुबैर, निवासी फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह ने एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि वह एसडीएम कार्यालय, फिरोजपुर झिरका में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। इसी दौरान उसकी मुलाकात रामपाल, सरपंच (ग्राम पंचायत करहेड़ा, नगीना ब्लॉक) से हुई।
सरपंच रामपाल ने जुबैर से कहा कि उसकी फर्जी 8वीं कक्षा की मार्कशीट को लेकर एसडीएम कार्यालय में जांच चल रही है। उसने इस जांच को अपने पक्ष में करवाने के लिए सिफारिश करने की मांग की।
₹3 लाख रिश्वत की मांग और ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जब जुबैर ने इस मामले को पंचायत सचिव हसीन (ब्लॉक नगीना) के सामने रखा, तो हसीन ने जांच को पक्ष में करवाने के बदले ₹3 लाख की रिश्वत मांगी। जुबैर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो, गुरुग्राम में दर्ज कराई।
इसके बाद ACB की टीम ने योजना बनाकर रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की। जैसे ही पंचायत सचिव हसीन ने शिकायतकर्ता जुबैर से ₹3 लाख की नकद रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जुबैर के फार्म हाउस पर की गई, जहां पूरी प्रक्रिया गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ पूरी हुई।
ACB ने किया केस दर्ज, भ्रष्टाचार पर सख्ती जारी
गिरफ्तारी के तुरंत बाद, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) थाना, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Author:Mewatlive
Published:08/02/25